नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : सेंचुरियन में टीम इंडिया की टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही। बल्लेबाज भरोसे पर खरे नहीं उतरे, तो गेंदबाज भी साउथ अफ्रीका की कंडिशंस का फायदा नहीं उठाने में नाकामयाब रहे। पहले टेस्ट में मेजबान टीम ने भारत को एक पारी और 32 रन से हराया।
सेंचुरियन में जो हुआ सो हुआ, अब बारी केपटाउन की है, जहां रोहित की पलटन सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहेगी। भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुना है। गावस्कर ने कप्तान रोहित को टीम में दो बदलाव करने की सलाह दी है।
गावस्कर ने चुना प्लेइंग 11
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 में दो चेंज करने की सलाह दिया । उन्होंने कहा, “मेरी प्लेइंग 11 में ज्यादा चेंज नहीं होंगे। मुझे लगता है कि अगर जडेजा पूरी तरह से फिट होंगे, तो वह आर अश्विन की जगह टीम में लौटेंगे। इसकी वजह यह है कि अश्विन का पिछले मैच में इस्तेमाल बेहद कम किया गया था।”
पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, “इसके अतिरिक्त एक बदलाव बॉलिंग डिपार्टमेंट में हो सकता है। मुकेश कुमार प्लेइंग 11 में प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेस कर सकते हैं।” रविंद्र जडेजा प्रैक्टिस सेशन में पूरी तरह से फिट नजर आए हैं और उनको बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। प्रसिद्ध कृष्णा पिछले टेस्ट मैच में काफी महंगे साबित हुए थे और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई किया था ।