जींद, संवाददाता : गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान और उनकी दोनों बेटियां 12 वर्षीय नंदिनी व नौ वर्षीय याचिका गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति के मेहमान होंगे। तीनों को 24 जनवरी को दिल्ली के अशोका होटल पहुंचना है। इसके बाद यह लोग गृह मंत्रालय की तरफ से मिले निमंत्रण के आधार पर कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। राष्ट्रपति के दिए जाने वाले रात्रि भोज में भी सम्मिलित होंगे। जिले के लिए यह गर्व की बात है।
सेल्फी विद डॉटर अभियान से सुर्खियों में आए बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सोमवार को निमंत्रण पत्र मिला है। इसमें उनकी दोनों बेटियों नंदिनी और याचिका को भी आमंत्रित किया गया है। तीनों कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और गणतंत्र दिवस समारोह में मेहमान बनेंगे।
सुनील जागलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में भी अतिथि बन चुके हैं। उनका सेल्फी विद डॉटर अभियान देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी चर्चा में रहा है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई दिग्गज नेता उनके अभियान की तारीफ कर चुके हैं। सुनील जागलान यह अभियान 9 जून, 2015 को गांव बीबीपुर से ही शुरू किया था।
दो बार मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार
बेटी बचाओ से लेकर सेल्फी विद डॉटर, बेटियों के नाम नेमप्लेट, पीरियड चार्ट, लाडो पंचायत, लाडो गो ऑनलाइन, लड़कियों की शादी की उम्र 21 करने, लाडो पुस्तकालय खोलने के अलावा सुनील जागलान कई अभियान चला चुके हैं। वह सैकड़ों गांवों में लाडो पुस्तकालय खोल चुके हैं।