प्रतापगढ़, सुरेश यादव : मानधाता के खरगी पुर मे सनराइज कान्वेंट एण्ड पब्लिक इन्टर कालेज मे आयोजित कवि सम्मेलन मे आज चिकित्सा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए मानधाता के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुरेश यादव का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन आयोजक मंडल ने डॉक्टर सुरेश यादव के साथ साथ पत्रकारिता, न्यायिक और क्रीडा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए महानुभाव को सम्मानित किया, इस अवसर पर सभी सत्कार मूर्ति का तालीयो की गड़गड़ाहट के बीच उपस्थित जन समुदाय ने अभिनंदन किया।
सम्मानित हुए डाक्टर सुरेश यादव
मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा नगरहा , विशिष्ट अतिथि के रूप मे जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित शुक्ला, महामंत्री संतोष सिंह, विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट सूर्य प्रकाश शुक्ल, ने कविता पाठ कर रहे कवि और सम्मानित किए गए महानुभाव लोगो के उत्साहवर्धन और सम्मान मे अपने अपने विचार प्रकट किए। सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का अगाज हुआ और हास्य के साथ साथ तमाम संवेदनशील विषय पर कवि जनो ने अपनी अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही बटोरी। सनराइज विद्यालय प्रबंधक परिवार क्षेत्र के सम्मानित परिवार होने के साथ-साथ साहित्य, शिक्षा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए हमेशा से इस तरह का आयोजन करते रहे है।
डाक्टर सुरेश यादव ने आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानधाता क्षेत्र मे आने के बाद स्थानीय जनता का बहुत स्नेह और सहयोग मिला है, और जब जनता और जनप्रतिनिधि सहयोग की भावना से अधिकारी से मित्रवत व्यवहार रखते है तो काम करने की दिशा और दशा दोनो मे बदलाव होता है। सभी कवि जन का स्वागत अंग वस्त्रम भेंटकर और माल्यार्पण कर डाक्टर सुरेश यादव ने स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर मानधाता थाना अध्यक्ष पुष्प राज सिंह, एस आइ भृगुनाथ मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिवंश सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी, हरि शंकर पुरी, सूर्य नारायण पंडा, दिवाकर सिंह, सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।