बीजापुर, संवाददाता : Bijapur news : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जारी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती इलाके के घने जंगलों और पहाड़ियों में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई, जिसमें एक माओवादी का शव बरामद किया गया है।
आदवाड़ा–कोटमेटा के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान 19 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 6 बजे से माओवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक माओवादी का शव, .303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल के साथ विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सली सामान बरामद किया गया है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।
बस्तर रेंज के आईजीपी सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा कि वर्ष 2025 में सुरक्षाबलों की सटीक और समन्वित कार्रवाई से माओवादी नेटवर्क पूरी तरह कमजोर हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद अब अंतिम चरण में है और हिंसा के जरिए दहशत फैलाने की उनकी क्षमता खत्म हो चुकी है।
