नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : अंकिता लोखंडे अक्सर कई मौकों पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए नजर आती हैं। इसके साथ ही वह उनके परिवार के भी काफी क्लोज में हैं और उनकी सबसे बड़ी समर्थकों में से एक रही हैं। अभी हाल ही में अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में सुशांत के बारे में खुलकर बात किया है।
बहुत दर्द झेल रहा है परिवार
विगत ही में अंकिता लोखंडे ने एक वार्ता में बात करते हुए कहा कि श्वेता दी और पूरा परिवार बहुत दर्द झेल रहा है। मैं अब भी उनसे जुड़ी हूं। मैं जानती हूं कि वह परिवार दर्द से गुजर रहे हैंl वे निश्चित तौर पर इसे बंद करने की मांग करेंगे। मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा।
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने साथ में ‘पवित्र रिश्ता’ में कार्य किया था। इसके बाद दोनों लोग लंबे समय तक रिलेशनशिप में भी रहे। जबकि, लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों लोगो की राहें अलग हो गई थी ।
सुशांत की बहन ने की थी डिमांड
कुछ दिन पहले ही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में श्वेता सिंह कीर्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए मोदी से सीबीआई जांच में हस्तक्षेप करने और इसे बंद करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया था। श्वेता सिंह कीर्ति बोली कि उनके भाई का मृत्यु हुए 45 महीने हो गए हैं, लेकिन उन्हें अभी भी जांच एजेंसी से कोई अपडेट नहीं मिला है।