जौनपुर, आर एन दुबे : बुधवार को विकास खंड खुटहन के सभागार में “नारी शक्ति वंदन अभियान” के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं सहायता समूह की मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभासी उद्बोधन सुनने के लिए समूह की तरफ से लगभग दो सौ से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “मेरे देश की बहनें- यही मोदी का परिवार हैं।”मोदी का जीवन इसी परिवार के लिए समर्पित है।
उक्त कार्यक्रम में केशव प्रसाद तिवारी मंडल महामंत्री, नवनीत सिंह, आदित्य नाथ विधानसभा विस्तारक, उमेन्द्र सिंह, रविकांत विश्वकर्मा, ऋषि कृष्ण भी उपस्थित रहे।