लॉस एंजिल्स (यूएसए),एजेंसीः न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक श्वेत मां ने अमेरिका की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक पर मुकदमा किया है। उसका दावा है कि एयरलाइन ने मैरी मैककार्थी पर अपनी अश्वेत बेटी की तस्करी का आरोप लगाया है।
लॉस एंजिल्स निवासी मैरी मैककार्थी ने गुरुवार को ‘घोर नस्लवाद’ के लिए एयरलाइन के खिलाफ मुकदमा दायर किया। मां का दावा है कि- ‘एयरलाइन कर्मचारी ने मान लिया कि उनकी बेटी मोइरा जो तब 10 वर्ष की थी, उनकी त्वचा के अलग-अलग रंग के कारण उनकी नहीं हो सकती’ खुद को हुए भावनात्मक पीड़ा के लिए भी महिला ने एयर लाइन से मुआवजे की मांग किया है।
अपने भाई के अंतिम संस्कार में जा रही थीं महिला
मुकदमे के मुताबिक, मैककार्थी और उनकी बेटी मोइरा अक्टूबर 2021 में सैन जोस हवाई अड्डे से अपने भाई के अंतिम संस्कार के में सम्मिलित होने जा रही थी , इसी दौरान साउथवेस्ट एयरलाइन के एक कर्मचारी ने दोनों के बारे में गलत बोलै ।
कोलोराडो में अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर मुकदमे के मुताबिक, साउथवेस्ट एयरलाइन के एक कर्मचारी ने डेनवर पुलिस विभाग को ‘संदिग्ध बाल तस्करी’ के लिए मैककार्थी की शिकायत करने के लिए पुलिस को बुलाया। दोनों कैलिफोर्निया से कोलोराडो की हवाई यात्रा कर रही थीं।