नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : हार्दिक पांड्या का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन लगातार जारी है। त्रिपुरा के विरुद्ध महज 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा ने हार्दिक के 23 गेंदो में 47 रनो की मदद से सिर्फ 11.2 ओवर में इसे हासिल कर लिया।
हार्दिक ने बाएं हाथ के स्पिनर परवेज सुल्तान के एक ओवर में 28 रन बटोरे जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहे। हार्दिक ने अब तक इस टूर्नामेंट में अविजित 74, अविजित 41, 69 और 47 रन की पारी खेली है। उन्होंने साथ ही दो विकेट भी झटके हैं।
शार्दुल को केरल के बल्लेबाजों ने जमकर पीटा
हैदराबाद में ग्रुप ई के मैच में केरल ने मुंबई को 43 रनो से हरा दिया जिसमें शार्दुल ठाकुर ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी किया । इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में अनदेखी होने के बाद ठाकुर ने चार ओवर में 69 रन लुटाए जो टूर्नामेंट में किसी गेंदबाज द्वारा खर्च किए गए संयुक्त रूप से सर्वाधिक रन हैं।
ठाकुर ने मैच के पहले ओवर में संजू सैमसन (04) का विकेट झटका लेकिन फिर उनकी गेंदों पर छह छक्के और पांच चौके लगे। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/5 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में मुंबई 191/9 का स्कोर ही बना पायी ।
दिल्ली ने बना दिया अनोखा रिकॉर्ड
दिल्ली ने विकेटकीपर अनुज रावत सहित अपने सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी के लिए इस्तेमाल किया जो क्रिकेट में पहली बार हुआ है। मणिपुर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 120 रन ही बना पायी ।
जिसमें उसके विकेटकीपर बल्लेबाज अहमद शाह ने 32 रन बनाए। शाह के अलावा कप्तान रेक्स सिंह ने 23 रन बनाए। दिल्ली ने यह लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें धुल (अविजित 59) की पारी अहम रही जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।
किशन ने जड़ा 16 गेंदों में अर्धशतक
अनुकूल राय के चार विकेटों के दम पर झारखंड ने अरुणाचल प्रदेश को मात्र 93 के स्कोर पर समेट दिया। इसके जवाब में ईशान किशन ने मात्र 23 गेंदों में अविजित 77 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को केवल 4.3 ओवरों में ही जीत दिला दी। किशन ने पांच चौके और नौ छक्कों वाली अपनी पारी में अर्धशतक केवल 16 गेंदों में पूरा कर लिया था।