नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय किक्रेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ बोले कि ऋषभ पंत को मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 में नंबर-3 बैटिंग पॉजिशन पर बैटिंग करना चाहिए। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी का आगाज किया था और नंबर 3 पर पंत खेलते हुए दिखे थे।
पंत और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने शानदार साझेदारी कर टीम को ये बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की थी। पंत के नंबर 3 पर शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने एक बयान दिया है। उन्होंने हार्दिक-पंत की जमकर प्रशंसा की और कहा कि टी20 विश्व कप में पंत नंबर-3 पर ही खेलना जारी रखेंगे।
आयरलैंड को हराने में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने निभाई अहम् भूमिका
भारतीय टीम ने आयरलैंड को टी20 विश्व कप 2024 में खेले गए अपने पहले मैच में 8 विकेट हरा दिया था। भारत की इस जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या दोनों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। विक्रम राठौड़ ने मैच के बाद बोले कि ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। दोनों मैचों (अभ्यास मैच और आयरलैंड मैच) में उसने अच्छी बल्लेबाजी किया । इस समय हमारे लिए तीसरे नंबर का बल्लेबाज ऋषभ पंत है और पंत के लेफ्ट हैंडर बैटर होने का फायदा मिल रहा है। ऋषभ पंत ने आयरलैंड के खिलाफ 26 गेंद पर 36 रनो की नाबाद पारी खेली थी।
कोच विक्रम राठौर ने साथ ये भी कहा कि मौजूदा समय में वह हमारे लिए नंबर-3 पॉजिशन पर खेलेंगे, क्योंकि वह लेफ्ट हैंड बैटर हैं, जिससे उन्हें मदद मिलेगी। इसके साथ ही विक्रम राठौर ने हार्दिक पांड्या की जमकर प्रशंसा की। हार्दिक अभ्यास खेल में भी और अभ्यास में भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। राठौर ने कहा कि वह चार ओवर खेलने के लिए काफी फिट दिख रहा है और वह कुछ गति और कुछ सटीकता के साथ गेंदबाजी कर रहा है, इसलिए हां, यह बहुत अच्छा है।