अंबाला, संवाददाता : छावनी के दयाल बाग में रविवार देररात को तीन युवकों के हाथ में तलवार देकर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग एक्टिवा से युवकों के पीछा करने लगे तो वो एक युवक के घर में दीवार फांदकर दाखिल हो गए।
आसपास के लोग जमा होने के बाद फुटेज खंगाली और दीवार फांदकर घर में घुसे तीनों युवकों को डायल 112 के जरिये बाहर निकाला और इलाका पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है। तीनों युवकों को थाने में बुलाया गया था और उनके दस्तावेजों की जांच की गई है। उन पर कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं निकला है। पूछताछ में सामने आया है कि एक व्यक्ति उस घर में किराये पर रहता था, जिस घर में वह दीवार फांदकर दाखिल हुए थे।
युवकों ने बताया है कि वह खाना खाने के बाद अपने दोस्तों संग घूम रहे थे। इतने में उन्हें रास्ते में एक तलवार मिली और उन्होंने उसे उठा लिया था। इतने में एक एक्टिवा सवार दो युवकों ने उन्हें देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवकों ने माना है कि वह डर के मारे भागने लगे और अपने घर में दीवार फांदकर दाखिल हो गए थे। पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई लिखित में शिकायत भी नहीं है। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल युवकों के दस्तावेज थाने में जमा कर लिए गए है।