कानपुर, संवाददाता : कानपुर शहर में ई-वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए ई-चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए अडाणी समूह की कंपनी के बाद अब टाटा पॉवर समूह की टाटा पॉवर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लि. भी आगे आई है। गुरुवार को नगर आयुक्त और कंपनी के अधिकारियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। टाटा पॉवर समूह शहर के अलग-अलग हिस्सों में छह ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा।
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि टाटा पॉवर समूह कृष्णा नगर के जोन-टू और जोन-फाइव में जोनल कार्यालय, सेन पश्चिम पारा पुलिस चौकी, मोतीझील पार्किंग, गोल चौराहा पर मेडिकल कॉलेज और विजय नगर चौराहा पर ओईएफ के पास चिल्ड्रेन पार्क और आसपास के क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन बनवाएगा। प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन में दो चार्जिंग गन होंगे। ईवी उपयोगकर्ता टाटा पॉवर ईजी चार्ज मोबाइल एप से चार्जिंग स्टेशनों का पता लगा सकेंगे।