Tata Power के नेट प्रॉफिट में 14% की बढ़ोतरी, कंपनी भूटान में करेगी निवेश

tata-power

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क : Tata Power Q2 Results : प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख और बिजली कंपनी टाटा पावर के नेट प्रॉफिट में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टाटा ग्रुप की पावर कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,245 करोड़ रुपये रहा। टाटा पावर ने शेयर बाजारों को बताया कि इस दौरान कंपनी की आय बढ़ने के कारण उनके प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2024-25 की दूसरी तिमाही में उन्हें 1,093 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

दूसरी तिमाही में 15,769 करोड़ रुपये रही कंपनी की आय

सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में टाटा पावर की आय 3 प्रतिशत बढ़कर 15,769 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,2474 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कर पूर्व आय (EBITDA) 6 प्रतिशत बढ़कर 4,032 करोड़ रुपये रही। टाटा पावर के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। ये कंपनी के अपने एकीकृत और विविधीकृत व्यापार मॉडल के लिए अपनाई गई रणनीतिक पहल और फैसलों की मजबूती को बताता है। पारंपरिक बिजली उत्पादन, स्वच्छ ऊर्जा और उपभोक्ता-केंद्रित वितरण में वृद्धि जारी है।’’

भूटान में 1572 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी
टाटा पावर ने मंगलवार को कहा कि वो एक विशेष उद्देश्यीय इकाई में 40 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 1,572 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ये इकाई भूटान में 13,100 करोड़ रुपये के निवेश से 1,125 मेगावाट की दोरजिलुंग जलविद्युत परियोजना स्थापित करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ये अधिग्रहण एक या एक से ज्यादा चरणों में किया जाएगा, जिसके लिए कंपनी और भूटान स्थित ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) के बीच एक शेयरधारक समझौता किया जाएगा।

मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए टाटा पावर के शेयर
मंगलवार को, टाटा पावर के शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.35 रुपये (0.09%) के नुकसान के साथ 395.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। सोमवार को 395.95 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 395.30 रुपये के भाव पर खुले थे। बीएसई पर टाटा पावर के शेयरों का 52 वीक हाई 447.70 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 326.25 रुपये है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,26,407.63 करोड़ रुपये है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World