इस्लामाबाद, एजेंसी : पाकिस्तान में अधिकारियों ने कर न चुकाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत पांच लाख से ज्यादा कर बकाएदारों का सिम कार्ड ब्लाक करने का निर्णय लिया गया है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक , दूरसंचार कंपनियों को सिम ब्लाक करने और 15 मई तक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया गया है।
विभाग के सूत्र ने बताया कि 24 लाख करदाताओं की पहचान की गई है, जो टैक्स नहीं देते थे। बाद में इन लोगो को नोटिस जारी कर दिए गए। सक्रिय करदाताओं की सूची के मुताबिक , एक मार्च 2024 तक 42 लाख करदाताओं ने रिटर्न दाखिल किया , जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 38 लाख रिटर्न प्राप्त हुए थे।
टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों को सिम होंगे बहाल
वित्त मन्त्रालय के अधिकारी के मुताबिक, 2023 के लिए टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाले व्यक्तियों के सिम स्वंय से बहाल हो जाएंगे। प्रत्येक सोमवार को सक्रिय करदाताओं की सूची अपडेट की जाएगी और मंगलवार को सूची में सम्मिलित लोगों की पहचान की जाएगी और उनका सिम फिर से शुरू करने के लिए दूरसंचार कंपनियों को निर्देश भेजा जाएगा।