कोरबा, संवाददाता : कोरबा में एक टैक्सी चालक का अपहरण करने की घटना सामने आई है। 29 वर्षीय अंकुश यादव नामक के व्यक्ति ने चांपा से कोरबा तक टैक्सी बुक की थी। जब वे उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली के पास पहुंचे, तो आरोपियों ने गाड़ी रोककर मोबाइल लूट लिया और बंदूक की नोक पर चालक को किडनैप कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने चालक को जंगल में छोड़ दिया और टैक्सी लेकर फरार हो गए।
अंकुश यादव ने बताया कि चार लोग चांपा वाहन स्टैंड पर आए और कोरबा जाने के लिए 1500 में वाहन बुक कराया वो वह चांपा से कोरबा के लिए चारों को लेकर निकला। बरपाली के पास एक युवक उल्टी करने के नाम पर गाड़ी से उतरा। अचानक से पीछे से एक युवक ने चाकू चालक के गले पर लगा दिया। उसके बाद एक ने बंदूक लगा दी और उसे उतारकर पीछे सीट पर लेकर बैठ गए। पहले मोबाइल लूट लिया और सीधे गाड़ी भगाते हुए बांगो थाना से लगभग 9 किलोमीटर दूर लेकर जंगल में छोड़कर भाग गए।
चालक किसी तरह लिफ्ट लेकर बांगो थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। अंकुश ने बताया कि पहले चहेरे पर कुछ नंही बांधे थे बांगो के पास सभी ने चेहरे पर कपड़ा बांध लिया। शिकायत के बाद बांगो थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं। जहां टोल प्लाजा पर पैसा देने के बाद कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।