नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क : किफायती स्मार्टफोन मेकर टेक्नो ने भारत में एक नया फोन लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है। कंपनी ने अपकमिंग Tecno POP 9 4G की लॉन्च डेट कन्फर्म की है। इसे पॉप 8 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। टेक्नो पॉप लाइन-अप के अंदर कई सस्ते फोन ऑफर करता है और इसे भी कंपनी कम कीमत में ही लेकर आ रही है।
लॉन्च डेट और एक्सपेक्टेड प्राइस
इस स्मार्टफोन के लिए अमेजन पर एक डेडीकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जहां कंपनी ने इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन की डिटेल कन्फर्म कर दी है। अफोर्डेबल फोन को 22 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद ग्राहक इसे अमेजन से खरीद पाएंगे। Amazon ने यह भी संकेत दिया है कि फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। अमेजन पर X,XX9 रुपये के प्राइस टैग के साथ इसे टीज किया गया है। बता दें पिछला पॉप 8 4G 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ था।
टेक्नो पॉप 9 में सेंटर स्थित डायनामिक पंच होल कटआउट होगा। लेफ्ट साइड में सिम ट्रे होगी। राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर होगा। रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ स्क्वेरिश कैमरा मॉड्यूल होगा। साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा। Tecno Pop 9 ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।