कबीरधाम , संवाददाता : कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रहमान कापा के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मृतक लोकनाथ साहू (43) और लक्ष्मी साहू (40) ग्राम बम्हनी, जिला महासमुंद के निवासी थे। वे मऊ, मध्यप्रदेश स्थित सिद्ध आश्रम से दर्शन करके वापस लौट रहे थे ।
कार क्रमांक CG-04-MU-6853 तेज गति में होने के कारण चालक का नियंत्रण खो गया और वाहन पुल के सुरक्षा घेरे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दो लोग मौके पर ही मौत के मुखर हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने मृतकों के शव पीएम के लिए भेज दिए और घायलों का इलाज जारी है।
