जौनपुर(खुटहन), आर.एन.दुबे : प्रयागराज वाया शाहगंज,बदलापुर राजकीय राजमार्ग 7 पर खुटहन पिलकिछा के मध्य दौलतपुर मोड़ पर पिलकिछा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप पिकअप को ओवरटेक करते समय खुटहन की ओर से आ रहे स्कूटी सवार पति पत्नी को रौदते हुए निकल गई। पत्नी की मौके पर मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से चालक पिकअप समेत भागने में कामयाब हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक ओइना ग्राम निवासी दिनेश अपनी पत्नी मीरा को दवा लेने के लिए शाहगंज गए थे वहा से वापस आते समय उक्त पिकअप के धक्के से स्कूटी सवार मीरा दाहिनी बगल गिर गई जिससे गाड़ी का पहिया उनके सर पर चढ़ गया और उनकी मौके पर मौत हो गई वही पति दिनेश बाई तरफ गिरे जिस वजह से उनको सिर्फ गंभीर चोट आई है।मौके पर आकाश गौड़ द्वारा एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी गई जिससे एम्बुलेंस मौके पर आई।
उसके कुछ ही समय बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में ले कर पीएम हेतु भेज दिया और घायल पति को उपचार हेतु सीएचसी भेज दिया। थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण में अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।