नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग नस में खिंचाव के चलते लंगड़ाते हुए फील्ड से बाहर लौट आये।
20वें ओवर में हो गए घायल
जबकि भारत की पारी के 20वें ओवर में कप्तान के साथ एक चौके को रोकने की कोशिश में यह घटना घटित हुई । ऐसे में अब कप्तान के मैच में खेलने पर संशय जारी है। टेम्बा के फील्ड से बाहर जाने के बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर ने टीम की कमान को संभाला ।
हर्शल गिब्स ने टेम्बा पर उठाए सवाल-
ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा पर आलोचना किया है। बल्लेबाज ने कप्तान की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उन्हें अनफिट करार कर दिया है। जबकि गिब्स ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कप्तान पर अनफिट और जरूरत से ज्यादा वजन होने वाला खिलाड़ी घोषित किया है।
गिब्स ने लिखा कि “आश्चर्य है कि कोच ने कुछ खिलाड़ियों को जो पूरी तरह से अनफिट और ज्यादा वजन वाले खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत दे दिया था, जबकि 2009 में दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी ने एक ट्रेनर के रूप में अपनी शुरुआत किया था ।”
टेम्बा सोचने पर हुए मजबूर-
ऐसे में पूर्व खिलाड़ी के इस बयान पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसके साथ ही इस बयान ने टेम्बा को तुरंत मैदान से संन्यास लेने के फैसले पर सोचने को मजबूर कर दिया होगा। पिछले महीने टेम्बा दाहिनी हैमस्ट्रिंग की चोटिल हो गए थे।