नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : चौथे हफ्ते में अजय देवगन और करीना कपूर स्टारर फिल्म सिंघम अगेन के लिए काफी शानदार रहा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हैरान करने वाला कलेक्शन कर हर किसी को सरप्राइज किया था। लेकिन इस बात की भी पूरी उम्मीद थी कि संडे के बाद एक दम से सिंघम अगेन की आय में गिरावट देखने को मिलेगी और फिलहाल कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है।
रिलीज के 26वें दिन एक्शन थ्रिलर फिल्म के कलेक्शन में भारी कटौती आई है, जिसे जानकार मेकर्स की टेंशन की बढ़ सकती है। आइए एक नजर सिंघम अगेन की इनकम के ताजा आंकड़ों पर डालते हैं।
वीक डे में फिर गिरा सिंघम अगेन का आमदनी
जो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज का पहला महीना पूरा करने की कगार पर खड़ी हो तो उसके वीक डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट का सिलसिला भी बना रहता है। फिलहाल निर्देशक रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। धमाकेदार चौथा वीकेंड बीतने के बाद सोमवार से फिल्म की कमाई कुछ इस कदर गिरी है, जो चौथे मंगलवार को भी जारी रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर रिलीज के 26वें दिन अजय देवगन की सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 लाख का कलेक्शन किया है। यानी अब फिल्म की कमाई लाखो में सिमट गई है, जिसकी वजह से मूवी के कुल कारोबार में कुछ खास बढ़ोत्तरी भी देखने को नहीं मिली है।
अगर मंगलवार की आमदनी को जोड़ दिया जाए तो सिंघम अगेन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 264 करोड़ के पास पहुंच गया है। लेकिन दीवाली रिलीज के तौर पर जिस तरह से इस मूवी को कारोबार करना था, उसमें सिंघम अगेन असफल होती नजर आई है और 300 करोड़ के आंकड़े से बेहद दूर है।