शाहजहांपुर, संवाददाता : निगोही रोड स्थित गांव सतवां बुजुर्ग में ठेकेदार ने आधी-अधूरी सड़क बनाकर छोड़ दी। इसमें एक महिला का सड़क ठीक करते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद ठेकेदार ने रातों-रात खानापूर्ति करते हुए सड़क बना दी। विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि सड़क पहले से तैयार हो गई थी।
लोक निर्माण विभाग की ओर से 100 मीटर लंबी और 3.75 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का ठेका 8.89 लाख रुपये में दिया गया था। गली में पांच परिवार रहते हैं। विभाग की ओर से 25 मीटर सड़क का निर्माण कर दिया गया। 25 मीटर सड़क विवादित थी। रास्ता संकरा होने की वजह से रोलर आगे नहीं पहुंच सका। ठेकेदार ने बजरी आदि डालकर काम छोड़ दिया। इससे सड़क समतल नहीं हो पाई।
रात में रोलर मंगाकर सही कराई सड़क
गांव की एक महिला का मुंगरी से सड़क ठोककर समतल करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सोमवार रात 12 बजे तक मौरंग और कोलतार डालकर ठेकेदार ने रोलर मंगवा कर मार्ग को खानापूर्ति करते हुए ठीक करा दिया।
गांव में रहने वाले वेदराम ने बताया कि ठेकेदार ने सोमवार को रोलर से सड़क को ठीक कर दिया। रंजीत वर्मा ने बताया कि पहले ठेकेदार ने रोड अधूरी छोड़ दी थी, वीडियो वायरल होने के बाद रात में सड़क को विभागीय लोगों की मदद से ठीक करा दिया। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पीडब्ल्यूडी के जेई राकेश कुमार ने बताया कि सड़क पहले से ठीक थी। वीडियो पहले का वायरल किया गया है। नाली आदि बनाने का काम होना है। उसको जल्द पूरा का दिया जाएगा।