कानपुर के बिल्हौर में अरौल थाना क्षेत्र के बकोठी गांव के पास जीटी रोड पर शनिवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश ने पूछताछ में 16 अगस्त की रात बकोठी गांव के जीटी के रोड किनारे स्थित पेट्रोल पर लूटपाट की बात कबूल की है।
बकोठी गांवों के जीटी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर 16 अगस्त की रात बदमाशों ने तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए थे। थानाध्यक्ष अरौल अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग चार बजे बकोठी गांव के पास कुछ संदिग्धों के होने की सूचना पर चेकिंग शुरू की गई।
इसी बीच एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर एक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पैर में गोली लगने से घायल उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के बेहटा मुजावर निवासी अमित उर्फ फुलई को गिरफ्तार किया गया। भाग रहे उसके दो अन्य साथियों को भी दबोच लिया गया।
टीम को 25 हजार पुरस्कार देने की घोषणा
इनमें कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के नरदौली गांव निवासी अवनीश और कासगंज के विजय नगर निवासी सुरजीत शामिल हैं। फुलई के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, 16,300 रुपये नकद, तीन जोड़ी चांदी की तोड़ियां व एक डीवीआर बरामद हुई है। उधर, सहायक पुलिस आयुक्त अजय त्रिवेदी ने बताया कि चोरों को पकड़ने वाली टीम को पुलिस उच्चाधिकारियों ने 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।