मेरठ,संवाददाता : मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत आठ अगस्त को निकाली जाने वाली तिरंगा बाइक रैली का 150 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इसी तैयारी के लिए संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों द्वारा व्यापारियों से जनसंपर्क किया जा रहा है।
अजय गुप्ता गुट की टीम ने सदर के विभिन्न बाजारों में जनसंपर्क किया। वहीं, नवीन गुप्ता गुट ने बैठक कर संगठन के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की। इस दौरान विभिन्न मार्केट के पदाधिकारियों से वार्ता कर अभियान को सफल बनाने आह्नान किया गया।
मां तुझे प्रणाम के प्रोग्राम के अंतर्गत जलाएं पांच दीये
रेलवे रोड दिगंबर जैन पंचायती मंदिर समिति 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करेगी। विनय जैन ने कहा कि संगठन ने आह्वान किया कि अमर उजाला मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाएंगे और पांच दीपक संध्या समय घरों में प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इस दौरान सुनील जैन, असीम जैन रहे। उधर, लालकुर्ती श्रीरामा संकीर्तन मंदिर समिति ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
फूलबाग कॉलोनी में किया झंडा वितरण
अभियान के तहत आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में झंडे का वितरण किया जा रहा है। संस्था के टीचर पुलकित त्यागी ने बताया कि फूलबाग कॉलोनी में बच्चों को झंडे वितरित किए गए। उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी भी दी गई।