नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : समुद्री तूफान ‘दाना’ गुरुवार की देर रात ओडिशा के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है। इसके असर से ओडिशा में एक दर्जन से अधिक इलाकों में तूफान के प्रभाव से देर शाम तक भारी वर्षा होती रही। वहीं, तेज हवा के झोंकों के कारण ओडिशा और बंगाल में बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। वहीं, दाना का असर अभी कम नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश की आशंका जताई है।
आइएमडी ने ओडिशा के कई जिलों में शनिवार तक भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। केंद्र ने भद्रक, बालासोर, क्योंझर और मयूरभंज जिलों के लिए रेड अलर्ट और केंद्रपाड़ा, कटक, जाजपुर और ढेंकनाल के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ओडिशा के नौ जिलों में भीषण वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
जोरदार वर्षा अगले कई घंटों तक जारी रहेगी
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात का खतरा भले ही टल गया है, लेकिन इसके प्रभाव से भीषण वर्षा अगले कई घंटों तक जारी रहेगी। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान भद्रक जिले के चांदबाली में सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, केंद्रपाड़ा जिले के राजकनिका क्षेत्र में 156 मिमी बारिश हुई।