नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : वॉर्नर ब्रदर्स का ‘टॉम एंड जेरी’ कार्टून शो एक समय में सबका पसंदीदा हुआ करता था। बच्चे तो बच्चे युवा और बुजुर्ग भी बैठकर टीवी पर ये कार्टून बढे चाव से देखते थे। टॉम एंड जेरी के बीच की लड़ाई को देखकर रोता हुआ व्यक्ति भी पेट पकड़कर हंसने लगता था।
अब ये शो बंद हो चुका है, लेकिन आज भी बहुत से लोग Youtube पर इसके छोटे-छोटे क्लिप्स ढूंढकर ये कार्टून देखते हैं। लोगों को भले ही इसमें कॉमेडी दिखाई देती हो , लेकिन अक्षय कुमार का कहना है कि इस कार्टून फ्रेंचाइजी में हिंसा दिखाई गई
खुद अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘खेल-खेल में’ प्रमोशन के दौरान इस कार्टून शो ‘टॉम एंड जेरी’ पर वार्ता इस संबंध में किया। अक्षय कुमार कार्टून शो को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
अक्षय कुमार ने टॉम एंड जेरी को हिंसक कार्टून क्यों कहा ?
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘खेल-खेल में’ कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक गेम स्टार्स की पोल पट्टी खोल देता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा एमी विर्क और फरदीन खान जैसे फ़िल्मी सितारे भी नजर आ रहे हैं।
विगत ही पिंकविला से बातचीत के दौरान जैसे ही फरदीन खान ने कहा कि टॉम एंड जेरी मेरा पसंदीदा कार्टून है, जिस तरह से दोनों के बीच कॉमेडी दिखाई गई है, वह मुझे बहुत ही पसंद है। फरदीन की ये बात सुनते ही अक्षय कुमार ने तुरंत फरदीन खान को टोकते हुए बोले , टॉम एंड जेरी कॉमेडी नहीं है, बल्कि एक्शन है और उसमें हिंसा है”।
अक्षय ने बातों ही बातों में ये भी कहा कि उनकी फिल्म ने कई एक्शन सीन्स टॉम एंड जेरी से ही टॉम एंड जेरी से ही इंस्पायर हैं। अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर वाला सीन टॉम एंड जेरी से ही लिया था।