रायपुर, अशोक साहू : रायपुर पुलिस आगामी चुनाव को देखते हुए बिना नंबर और गलत ढंग से लिखे नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत बीते तीन दिनों में पुलिस ने 45 गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है।
अगर आप भी गाड़ी पर गलत ढंग से नंबर प्लेट लगाकर चला रहे हैं, घूम रहे हैं, तो सावधान हो जाए। बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाना भारी पड़ सकता है। रायपुर पुलिस आगामी चुनाव को देखते हुए बिना नंबर और गलत ढंग से लिखे नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत बीते तीन दिनों में पुलिस ने 45 गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है।
रायपुर एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशन में अधिकारी-कर्मचारियों को ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले गाड़ी ड्राइवर पर लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही वाहन चेकिंग के समय अस्पष्ट रूप से या गलत ढंग से नंबर लिखाकर और नंबर प्लेट में नंबर के अतिरिक्त पदनाम लिखकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीते तीन दिनों में 45 गाड़ी और ड्राइवर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।