कोटद्वार,संवाददाता : झंडाचौक चौराहे पर राशन से भरे ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह ट्रक को रोक लिया अन्यथा बढ़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक दुकानदार का कूलर और टेलीफाेन का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया।
यातायात निरीक्षक जनक सिंह पंवार ने कहा कि बुधवार दोपहर को राशन लेकर नगर में पहुंचा एक ट्रक झंडाचौक होते हुए गाड़ीघाट स्थित सरकारी राशन के गोदाम की ओर से जा रहा था।
इस दौरान झंडाचौक पर अचानक ट्रक का प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह ट्रक को सड़क पर ही रोक लिया। यदि ट्रक की स्पीड तेज होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । ट्रक की चपेट में आने से दुकानदार रम्मी भाटिया का कूलर और पास ही टेलीफोन का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही दुकान की लोहे की पैड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।