Trump Tariff को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

pm-modi

नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : अमेरिका ने भारत समेत दर्जनों देशों पर आधिकारिक तौर पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें अमेरिका द्वारा हाल ही में भारतीय निर्यात पर लगाए गए भारी टैरिफ वृद्धि के प्रभाव का आकलन किया जाएगा। वहीं, इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं।

यह कदम अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच उठाया गया है। इस बैठक में अमेरिकी कार्रवाई पर भारत की रणनीतिक प्रतिक्रिया पर चर्चा होने की उम्मीद है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि गुरुवार आधी रात के बाद से 60 से ज्यादा देशों और यूरोपीय संघ से आने वाले उत्पादों पर 10 फीसदी या उससे ज्याता टैरिफ लगेगा।

इन देशों पर भी लगेगा टैरिफ

यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले उत्पादों पर 15 फीसदी, जबकि ताइवान, वियतनाम और बांग्लादेश से आयात पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। ट्रंप को यह भी उम्मीद है कि यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश अमेरिका में अरबों डॉलर का निवेश करेंगे।

अमेरिका के एक व्यापार संघ ने ट्रंप को चेतावनी दी
भारतीय वस्तुओं पर नए टैरिफ का असर अमेरिकियों की रसोई पर भी पड़ेगा। वजह यह है कि नए टैरिफ से भारत से आयात होने वाले मसाले महंगे हो जाएंगे जिससे खाने की लागत बढ़ जाएगी।

एक व्यापार संघ ने बुधवार को चेतावनी दी कि घरों की रसोइयों, रेस्टोरेंट एवं बड़े निर्माताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई मसाले भारत से आयात किए जाते हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ से लागत बढ़ सकती है। अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, पिछले वर्ष अमेरिका ने भारत से 41 करोड़ डॉलर से ज्यादा के मसाले आयात किए थे।

कृषि और दुग्ध उत्पादों के लिए अड़ा अमेरिका
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चल रही बातचीत और ट्रंप प्रशासन के टैरिफ की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बातचीत में कृषि और दुग्ध उत्पाद बड़ी अड़चन साबित हो रही है। अमेरिका अपने कृषि और दुग्ध उत्पादों के लिए भारतीय बाजार खोलने को लेकर अड़ा हुआ है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World