प्रयागराज, संवाददाता : त्योहारी सीजन में ट्रेनों में सीटें फुल होने के बाद टीटीई कमाई के रास्ते खोजने लगे हैं। प्रयागराज से सहारनपुर के बीच चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में सीट के बदले यात्रियों से वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। मामला संज्ञान में आने पर मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम आरके सिंह ने वाणिज्य निरीक्षक को मामले की जांच कर टीटीई के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। वायरल वीडियो बरेली से मुरादाबाद के बीच का बताया जा रहा है।
नौचंदी एक्सप्रेस सोमवार को तीन घंटे देरी से तड़के 3:40 बजे बरेली आई थी। सुबह पांच बजे ही ट्रेन के कोच नंबर बी-2 का एक वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो वायरल हो गया। एक्स (ट्विटर) पर वीडियो के साथ डीआरएम आरके सिंह से भी शिकायत की गई।
रुपये लेते दिख रहा टीटीई
वायरल वीडियो में टीटीई सीट के बदले रुपये लेते दिख रहा है। यात्री से यह भी पूछ रहा है कि आपको हापुड़ उतरना है, मेरठ या फिर मुजफ्फनगर। वह यात्री से रुपये लेने के बाद अपना टैबलेट दिखाते हुए बोल रहा है कि अब चार्ट वाला सिस्टम गया। आप आराम से सो जाइए। यात्री पूछता है कि रास्ते में कोई और तो परेशान नहीं करेगा। इस पर टीटीई कहता है कि मेरी पूरी गारंटी है।
इस पर यात्री कहता है कि जब तुम हो तो कोई चिंता नहीं। इन दिनों रेलवे का सतर्कता सप्ताह चल रहा है। रेल अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ ले रहे हैं। इस बीच एक मिनट 19 सेकंड का यह वीडियो कई सवाल खड़े कर रहा है।