नई दिल्ली, संवाददाता : त्योहारों में यात्रियों की भीड़ और परेशानी कम करने के लिए रेलवे ने राउंड ट्रिप टिकट पर छूट देने की घोषणा की है। जो यात्री आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करेंगे, उन्हें वापसी यात्रा के बेस किराये में 20 प्रतिशत तक की रियायत मिलेगी। यह योजना 13 अक्टूबर से एक दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी।
17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच की रियायती वापसी टिकट बुकिंग में 60 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी। योजना फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों और विशेष ट्रेनों में मान्य होगी। टिकट बुकिंग 14 अगस्त से ऑनलाइन पोर्टल और आरक्षण काउंटर दोनों से होगी।
इससे यात्रा सस्ती होगी-दिलीप कुमार
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि इससे यात्रा सस्ती होगी। भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी और सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी। फिलहाल इसे प्रयोग के तौर पर शुरू किया जा रहा है और सफल होने पर सामान्य दिनों में भी लागू करने पर विचार होगा।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि छूट केवल वापसी किराये में मिलेगी और दोनों यात्राएं पहले से तय तिथियों पर ही पूरी करनी होंगी। 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच जाने की यात्रा के लिए टिकट 14 अगस्त से बुक होंगे। साथ ही 17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच की वापसी यात्रा का टिकट भी इसी समय बुक किया जा सकेगा। दोनों तरफ समान श्रेणी के कन्फर्म टिकट होने चाहिए।
इस योजना के तहत किराया वापसी या टिकट संशोधन की अनुमति नहीं होगी। रियायती टिकट पर अन्य छूट, कूपन, वाउचर, पास या अन्य तरह की कोई रियायत मान्य नहीं होगी। आने-जाने के दोनों टिकट एक ही माध्यम से बुक होने चाहिए।
यदि जाने का टिकट आनलाइन कराया गया है तो वापसी का भी आनलाइन ही बुक होना चाहिए। यही नियम काउंटर टिकट पर भी लागू होगा। किराये में छूट के लिए आने-जाने के टिकटों के पीएनआर और टिकट नंबर ¨लक होना जरूरी है। यात्री का नाम, उम्र और पहचान पत्र का विवरण दोनों टिकटों में समान होना चाहिए।