काठमांडू, पीटीआई : नेपाल के उपप्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ बोले है कि रूस ने उन नेपाली नागरिकों के अनुबंध रद्द करने के लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है जो रूस की सेना में सम्मिलित होकर यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे हैं।
अखबार की खबर के अनुसार विदेश मंत्री का भी प्रभार संभाल रहे श्रेष्ठ ने संसदीय बैठक में सूचित किया कि रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह सेना में सम्मिलित हुए नेपाली नागरिकों के अनुबंध रद्द करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत है।
सैकड़ों नेपाली यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहे
जबकि , इसका तौर-तरीका अभी तय नहीं हुआ है। मॉस्को में नेपाली दूतावास लगातार इस पर नजर रख रहा है। यूक्रेन में बंदी बनाए गए लोगों की फोटो जारी की गई हैं। उन लोगो को नेपाल वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सैकड़ों नेपाली नागरिक यूक्रेन के खिलाफ रूस की तरफ से लड़ रहे हैं।
थोड़ी संख्या में नेपाली नागरिक यूक्रेनी सेना में भी सेवारत हैं, लेकिन दोनों देशों ने नेपाल सरकार के साथ विवरण साझा नहीं किया है।