UP DGP विजय कुमार ने कहा कि ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत बीते 40 दिनों में 471 मामलों में अभियुक्तों को सजा कराई जा चुकी है। इनमें चार प्रकरण माफिया और उनके नजदीकियो से संबंधित हैं। वहीं पाक्सो और महिला अपराध के 242 प्रकरणों में भी सम्मिलित हैं।
पुलिस हेडक्वार्टर में प्रेस वार्ता में डीजीपी ने कहा कि मृत्युदंड के तीन प्रकरणों में दो महीने के भीतर सजा कराई गई है। इनके विवेचक तथा कोर्ट पैरोकार को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह एवं न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने वाले अभियोजन अधिकारी को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा।
कच्छा-बनियान व् बावरिया गिरोह को लेकर किया अलर्ट-
UP DGP कुमार ने बावरिया, कच्छा-बनियान जैसे घुमंतू गिरोहों की बढ़ती सक्रियता को लेकर मातहतों को आगाह किया है। उन्होंने प्रयागराज के थाना थरवई के हेतापट्टी गांव में सात अगस्त को हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये वारदात पेशेवर घुमंतू गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए उन्होंने समस्त पुलिस कमिश्नरेट, जिलों और जीआरपी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर जारी निर्देशों में कहा कि बरसात और सर्दी के मौसम में इन गिरोहों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। ऐसे गिरोह वीभत्स वारदातों को अंजाम देते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही पुलिस बल, गस्ती वाहन और राजपत्रित अधिकारियों की बीफ्रिंग करते हुए हॉट-स्पाट चिन्हित किए जाएं।
ऐसे चिन्हित हॉट-स्पॉट पर रात्रि 12 बजे से सुबह चार बजे तक रोजाना गश्त कराई जाएगी , संवेदनशील राजमार्गों पर पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन और पिकेट की तैनाती हो। इस दौरान हूटर, सायरन, फ्लैश लाइट का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए।