लखनऊ, संवाददाता : पारे ने फिर से रफ्तार पकड़ लिया और बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई क्षेत्रो में 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी एक हफ्ते तक गर्मी की तल्खी बरकरार रहेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार सुल्तानपुर में 40.4, प्रयागराज में तापमान 41.2 डिग्री, बहराइच में 40.2 व वाराणसी में 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जबकि आगरा, गोरखपुर, फुरसतगंज में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
शेष क्षेत्रो में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा और 36 से 38.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया। वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में रात के पारे में भी तेजी दिखाई दिया । फतेहपुर में 18.4 कानपुर में 18.5 अयोध्या में 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज गया है।
शुक्रवार को मौसम शुष्क और धूप तेज होने के आसार हैं।