UP : तीन डिग्री पारे के साथ बाराबंकी रहा सबसे ठंडा, बारिश का अलर्ट जारी

Barabnaki- News

 लखनऊ , संवाददाता : Lucknow News :उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में नए साल पर दिन चढ़ने के साथ धूप खिली और गलन व ठंड से फाैरी ताैर पर राहत मिली। बीते कई दिनों से ठंड और घने कोहरे के लंबे सिलसिले के बाद खिली धूप से कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़त दर्ज की गई।

विक्षोभ के असर से आगरा और अलीगढ़ में छिटपुट बूंदाबांदी हुई। माैसम विभाग का कहना है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी तराई व दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों को छोड़कर बाकी जगहों पर शुक्रवार से अगले दो दिनों तक कोहरे का प्रभाग कम होगा।

हालांकि प्रदेश के पूर्वी तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, देवरिया में शुक्रवार के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के लगभग 40 जिलों में सुबह के समय कोहरे की संभावना अभी भी है। बृहस्पतिवार को 3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बाराबंकी प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहीं गोरखपुर में 4.4 डिग्री, हरदोई में 4.5 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान दर्ज हुआ।

मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में विक्षोभ के असर से तात्कालिक ताैर पर पारे का गिरना थमेगा

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में विक्षोभ के असर से तात्कालिक ताैर पर पारे का गिरना थमेगा। साथ ही अगले तीन दिनों में दिन व रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़त आएगी।

यहां है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, देवरिया

इन जिलों में है घने कोहरे के आसार

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदाैली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, संत कबीर नगर, बस्ती गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व आसपास के इलाकों में।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World