नई दिल्ली ,स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। 26 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पहले दिन अलग-अलग ग्रुप के कुल 19 मुकाबले खेल गए। गुजरात के युवा बल्लेबाज उर्विल पटेल ने तूफानी शतक जमाकर सभी का ध्यान खींचा। वहीं, यूपी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी की।
उर्विल पटेल ने टी20 कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए मात्र 37 गेंद पर नाबाद 119 रन बनाए, जिससे गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप-सी के मैच में सर्विसेज को आठ विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।
उर्विल ने सिर्फ 31 गेंद पर अपना शतक पूरा किया, जो किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक है। उनकी आतिशी पारी ने 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान बना दिया। उर्विल ने 12 चौके और 10 छक्के लगाए और गुजरात ने 45 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
केरल ने ओडिशा पर 10 विकेट से जीत दर्ज की
केरल के कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 51 रनों की पारी की बदौलत केरल ने ओडिशा पर 10 विकेट से जीत दर्ज की। सैमसन के अलावा रोहन कुन्नुमल ने 60 गेंद में नाबाद 121 रन बनाए। यह उनका दूसरा टी20 शतक था। ओडिशा ने 176 रन बनाए थे। केरल ने बिना कोई विकेट गंवाए यह मैच जीत लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल 2025 का फाइनल जीतने के बाद अपने पहले प्रतिस्पर्धी मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया कि उन्होंने अपनी स्विंग या गति नहीं खोई है। उन्होंने कोलकाता में गोवा के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में उत्तर प्रदेश की छह विकेट से जीत में 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने अभिनव तेजराणा की बदौलत 9 विकेट पर 172 रन बनाए। अभिनव अपने टी20 डेब्यू में 35 गेंद में 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। इसके बाद विकेटकीपर आर्यन जुयाल ने 57 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाकर यूपी को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
