नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : उत्तर भारत में अब गर्मी का असर और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार आज से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगा, जबकि मौसम विभाग ने इसी के साथ मानसून को लेकर एक खुशखबरी भी दिया है।
दिल्ली-एनसीआर में लू का अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक , दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान में वृद्धि होगी और यह कल 44 डिग्री तक जा सकता है। इसी के साथ आईएमडी ने लू को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। शनिवार को हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
आज भी निकलेगा पसीना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर में तेज धूप खिलेगी और तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है। आज दिन में लोगों को तेज गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है। इस पूरे हफ्ते दिल्ली वालों को लू झेलनी होगी और 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा ।
UP-बिहार में पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते यूपी और बिहार में गर्मी लोगों का हाल बेहाल करेगी। यूपी के कई जिलों में तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है। वहीं, बिहार में भी पारा चढ़ेगा और लू भी चलेगी। अधिकतम पारा भी 40 डिग्री के पार जा सकता है।
मानसून को लेकर खुशखबरी
आईएमडी की मानें तो इस बार मानसून के एक दिन पहले ही 31 मई को केरल पहुंचने की संभावना व्यक्त किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर लगभग सात दिनों के मानक विचलन के साथ 1 जून को केरल में प्रवेश करता है। इस वर्ष , दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई को केरल में स्थापित होने की संभावना है।
आईएमडी ने यह भी कहा कि इस बार उत्तर भारत में मानसूनी वर्षा सामान्य से अधिक हो सकती है।