नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : उत्तर भारत में भीषण गर्मी के चलते लोग राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड और हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर भीड़ लगातार बढ़ रही है। सप्ताहांत पर उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी, शिमला और हिमाचल के मनाली, शिमला, डलहौजी सहित अन्य स्थलों पर पर्यटकों को होटलों में कमरे नहीं मिल पा रहे हैं। जगह-जगह सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है। इस कारण आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर दिन के समय पहाड़ों में भी गर्मी बनी हुई है, जिसने पर्यटकों की परेशानी बढ़ रही है। जबकि, समर सीजन के रफ्तार पकड़ने के कारण होटल कारोबारियों में खुशी है। उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थल इन दिनों पैक हो गए हैं। हरियाणा, दिल्ली ,पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोग उत्तराखंड की वादियों में पहुंच रहे हैं।
उत्तराखंड में इस बार गर्मी की चुभन अन्य वर्षो से ज्यादा
मसूरी और नैनीताल के साथ ही लैंसडौन, टिहरी झील, औली, ऋषिकेश, धनोल्टी, चकराता, मुनस्यारी, रानीखेत आदि में जबरदस्त भीड़ है। वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण जगह-जगह जाम से भी जूझना पड़ रहा है। मैदानी राज्यों में पारा अधिकांश जगह 45 से ऊपर पहुंच गया है। जबकि उत्तराखंड में इस बार गर्मी की चुभन अन्य वर्षो से ज्यादा है। उत्तराखंड में एक ओर चारधाम यात्रा चरम पर है।
सैलानी परिवार समेत उत्तराखंड का रुख कर रहे
वहीं, स्कूलों की छुट्टियां पड़ने से विभिन्न राज्यों के सैलानी परिवार समेत उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं। दिन में पर्यटक झरने का आनंद लेने कैंपटी फॉल पहुंचे और यहां पानी में उतरकर चिलचिलाती धूप व गर्मी से निजात पा रहे हैं। दबाव बढ़ने के कारण सुबह से ही पर्यटक वाहनों को एंट्री प्वाइंट पर ही रोक शटल से शहर तक भेजा गया। इसके बावजूद संपर्क मार्गों व शहर के भीतर जाम की स्थिति रही। शाम तक करीब तीन हजार वाहनों में बीस हजार से ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सप्ताहांत में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा
सप्ताहांत में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। शनिवार को सबसे अधिक 3031 पर्यटक वाहन मनाली आए। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि समर सीजन ने गति पकड़ ली हैं। नेशनल हाईवे की सड़कें ठीक न होने से जाम अधिक लग रहा है।