शिमला, संवाददाता : वन विभाग को लकड़ी कटान की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी कंवर रणजीत सिंह ने चार वन रक्षकों को गश्त पर भेजा। वन रक्षकों की टीम सोमवार रात 9:30 बजे से ही गाजटा बीट के अंतर्गत पट्टीढांक में गश्त पर थी। मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे जब तस्कर देवदार के स्लीपरों को पिकअप एचपी 30-2798 में लोड कर रहे थे। वन विभाग ने उन्हें मौके पर ही पकड़ने की कोशिश की।
मगर वन तस्कर फरार हो गए। वाहन चालक ने वन रक्षकों को कुचलने की कोशिश भी की। इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गाड़ी से उसका पीछा किया। आरोपी करीब आठ किलोमीटर दूर चलैनर के पास पिकअप को खड़ा कर फरार हो गया। वन विभाग ने 33 देवदार के स्लीपर बरामद किए। इनकी कीमत 6.50 लाख रुपये आंकी गई। विभाग की टीम में वनरक्षक हतिंद्र मोहन, वरिंदर, हरीश और विक्रम शामिल थे। पुलिस थाना कोटखाई के प्रभारी रविंद्र ने बताया कि गाडी और लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। तस्करों की तलाश की जा रही है।