नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : गदर 2 (Gadar 2) अपने जैसी सफल फिल्में देने वाले निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा जल्द ही बिल्कुल नई और फ्रेश कहानी के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उनकी अगली फिल्म ‘वनवास’ का एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें नाना पाटेकर के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने हाथ में शराब की बोतल ली हुई है और नाना पाटेकर उनका बैग संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म का टाइटल ‘वनवास’ क्यों है, ये जानने की उत्सुकता ऑडियंस में पहले से ही थी। अब इस बीच ‘वनवास’ का 1 मिनट 29 सेकंड का एक धमाकेदार टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस टीजर में नाना पाटेकर की हालत को देखने के बाद निश्चित रूप से आपकी आंखों से आंसू की धारा बह निकलेगी।