वाराणसी,संवाददाता : अचानक बदले मौसम का असर तापमान पर देखने को मिल रहा है। दो दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस हो गया था वही मंगलवार की सुबह 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पिछले सप्ताह मानसून की दस्तक के बाद से लगातार हो रही बारिश के बाद अब धूप निकलने से मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी प्रातः से ही तेज धूप होने के कारण गर्मी जैसा अहसास होने लगा। हवा की रफ्तार भी बहुत कम थी । जिस के कारण राहत नहीं मिली।
अचानक बदले इस मौसम का असर तापमान पर देखने को मिल रहा है। दो दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस हो गया था वही मंगलवार की सुबह 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के मुताबिक मानसून की सक्रियता अभी बनी है ऐसे में इस सप्ताह भी हल्की से तेज बारिश के आसार हैं।