Sports : Varun Dhawan ने बताई विराट-अनुष्‍का की अनसुनी कहानी

VIRAT-ANUSHKA

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क : विराट कोहली का फॉर्म मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पर्थ टेस्‍ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक ठोकने के बाद विराट कोहली अगली चार पारियों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। मौजूदा सीरीज में उनकी औसत 25.06 की है। इस बातचीत के बीच बॉलीवुड सुपरस्‍टार वरुण धवन ने विराट कोहली का एक अनसुना किस्‍सा बताया है।

जब कि वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म बेबी जॉन के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं, विराट कोहली मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट की तैयारियों में व्‍यस्‍त हैं। वरुण धवन ने हाल ही में रणवीर अलाहबादिया के पोडकास्‍ट द रणवीर शो में शिरकत की और विराट से जुड़ा किस्‍सा शेयर किया।

वरुण धवन ने क्‍या कहा

विराट कोहली, मेरा मतलब है कि उन्‍होंने सबकुछ देखा है। जब वो अच्‍छे फॉर्म में नहीं थे तो मुझसे यह बात अनुष्‍का ने शेयर की थी कि कोहली की मानसिकता क्‍या है। मेरे ख्‍याल से यह 2018 बर्मिंघम टेस्‍ट की बात है, जहां भारत हार गया था। अनुष्‍का ने बताया कि वो उस दिन मैच देखने नहीं गई थीं। वो जब होटल लौटीं तो पता नहीं था कि विराट कहां हैं। जब वह कमरे में गई तो देखा कि कोहली लेटे हुए हैं और रो रहे
हैं।

वरुण ने किसी और टेस्‍ट की बात बताई
वरुण धवन ने जिस नॉटिंघम टेस्‍ट का उदाहरण दिया, उसमें तो भारत ने 203 रन से जीत दर्ज की थी। वो पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्‍ट था। कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिन्‍होंने 97 और 103 रन की पारी खेली थी।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World