नई दिल्ली ,एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने बेटे का नाम और पहली फोटो रिवील कर दी। कपल ने एक ज्वाइंट पोस्ट के जरिए बेबी का नाम बताया जिसमें क्यूट से बच्चे का हाथ दिखाई दे रहा है। विक्की और कटरीना ने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है।
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दी कपल को बधाई
अपने बेटे का नाम बताते हुए विक्की और कैटरीना ने लिखा, “हमारी रोशनी की किरण, विहान कौशल। हमारी प्रार्थनाएं सुनी गईं। जीवन खूबसूरत है। हमारी दुनिया पल भर में बदल गई। शब्दों से अलग बस आभार व्यक्त कर रहे हैं।” ऋतिक रोशन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “भगवान का आशीर्वाद!! विहान का स्वागत है। बहुत अच्छी खबर! बधाई हो और ढेर सारा प्यार।” करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बधाई हो… विहान को मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”
