उन्नाव,संवाददाता : कचहरी पुल पर दो दिन पहले सचिवालय का पास लगी कार की टक्कर से बाइक सवार के पुल के नीचे गिरकर मौत के मामले में अब तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। दुर्घटना करने वाली कार कानपुर के घाटमपुर के विधायक की होने की पुष्टि के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवार से माफी मांगते हुए दुख जताया है। परिवार के साथ हर समय साथ देने का वादा किया है।
सदर कोतवाली के मोहल्ला मौहारीबाग निवासी निखिल गुप्ता (28), 30 जुलाई को छोटा चौराहा स्थित अपनी फर्नीचर की दुकान से रात 11:30 बजे घर लौट रहे थे। साथ में शाहगंज निवासी रोहित तनेजा (28) भी थे। कचहरी पुल पर चढ़ते समय विधानसभा सचिवालय का स्टीकर लगी तेज रफ्तार कार की टक्कर से रोहित पुल पर गिरने से गंभीर घायल हो गए थे। जबकि निखिल की बाइक सहित पुल के नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई थी।
31 जुलाई को शव का पोस्टमार्टम हुआ था, लेकिन अब तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। उधर, दुर्घटना करने वाली कार कानपुर के घाटमपुर विधानसभा की विधायक सरोज कुरील की होने की बात सामने आई। शुक्रवार को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह पीड़ित परिवार से माफी मांग रही हैं। यह भी बताया कि उस दिन वह लखनऊ में थीं। कार घर पर थी, उन्होंने चालक को अपनी मां की दवा लेने के लिए भेजा था। उन्होंने घायल युवक के संबंध में कोई बात नहीं कही। उधर, निखिल की मौत से परिवार उजड़ गया। इकलौते बेटे की मौत से बीमार पिता, मां और तीन बहनें बेहाल हैं।
कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर देने को कहा गया है। तहरीर आते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। गाड़ी कब्जे में है।