कानपुर, संवाददाता : सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी दबौली वेस्ट विवेकानंद नगर बस्ती को विभाग ने एक हफ्ते के अंदर खाली करने के आदेश का नोटिस दिया है। इस पर गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को बुलडोजर समेत नहर में फिंकवाने की धमकी दे डाली। नैथानी ने फोन से अधिशासी अभियंता का नाम लेते हुए कहा कि यदि तुम्हारा बुलडोजर और विभाग का कोई भी आदमी बस्ती की ओर आया तो उसे इसी नहर में घुसड़वा दूंगा। मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो चर्चा का विषय बन गया।
विधायक ने धमकाने वाले वीडियो को फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया
विधायक मैथानी बार-बार अधिशासी अभियंता से यह कहते रहे कि मेरा फोन टेप कर लो। एक तरफ पीएम मोदी और सीएम योगी गरीबों को घर देने की बात कह रहे हैं, दूसरी तरफ विभाग उजाड़ने में लगा है। मैथानी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन से धमकाने वाले वीडियो को फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया है।
वीडियोज एक दिन पहले का बताया जा रहा है। यह मामला प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पास भी पहुंच गया है। पता चला है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों की ओर से भी विधायक के धमकाने की शिकायत शासन से की गई है। जलशक्ति मंत्री ने इस मामले में विभाग से पूरी जानकारी लेने की बात कही है।
जिलाधिकारी बोले- बगैर पुनर्वास नहीं हटाए जाएंगे लोग
इस संबंध सांसद रमेश अवस्थी का कहना है कि बस्ती के लोगों को बिना पुनर्वास कराए वहां से न हटाने की बात जिलाधिकारी से हो चुकी है। बताया कि इस संबंध में कुछ लोग उनके पास आए थे, तब उन्होेंने डीएम से बात कर इस पर रोक लगाने को कहा था। इस मामले में जिलाधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को बगैर पुनर्वास किए किसी भी कार्रवाई से मना किया है।