मऊ, संवाददाता : शुक्रवार को जनपद के ग्राम पंचायत एकडंगा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें गाँव के किसानों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। बीते नवंबर माह झारखंड राज्य के खूंटी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँच सके साथ ही उन पात्र व्यक्तियों को जो इन योजनाओं के लाभ से वंचित हैं उन्हें भी इसका लाभ मिल सके। इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी क्रम में रानीपुर ब्लाक के एकडंगा गाँव में भी संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यकम में सरकार की कई संस्थाओं ने स्टाल लगाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे बताया।
इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हें कलाकार प्राची तिवारी, अर्चिता, सौम्या, आयुषी समेत कई बच्चों की नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी रामा प्रताप सरोज, भाजपा नेता अक्षत शुक्ला, ग्राम प्रधान सुनील राजभर, समाजसेवी मोहन तिवारी व प्राथमिक विद्यालय एकडंगा के अध्यापक पृथ्वीराज समेत भारी संख्या में ग्रामीण लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।