नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से महिला रेसलर विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा अगले दिन ही कर दिया ।
जबकि, विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए CAS से अपील किया था , जिसको लेकर फैसला मंगलवार यानी 13 अगस्त को आना संभव है। इस क्रम में विनेश फोगाट को पूर्व भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली का समर्थन मिला है। सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से वार्ता करते हुए कहा है कि विनेश फोगाट सिल्वर मेडल की हकदार हैं।
Sourav Ganguly ने कहा कि Vinesh सिल्वर मेडल की हकदार
भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया था। विनेश फोगाट 50 किलोग्राम वर्ग के लिए फाइनल में भिड़ना था, लेकिन इस मैच से पहले वजन करने के समय उनका 100 ग्राम वजन अधिक निकला, जिसकी वजह से उन्हें डिसक्वालिफाईकर दिया गया।
फाइनल मैच से ठीक पहली रात्रि को विनेश का अचानक से 2.7Kg वजन बढ़ गया और विनेश फोगाट पूरी रात्रि बिना सोए लगातार एक्सरजाइज किया और यहां तक कि खून तक निकाला, लेकिन फिर भी वह फाइनल मैच खेलने से रोक दी गईं।
विनेश को डिसक्वालिफाई कर दिए जाने के बाद भारत में इस फैसले की कड़ी निंदाकी गयी । इसके बाद विनेश फोगाट ने CAS में सिल्वर पदक के लिए अपील दायर किया । इस प्रकरण में सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसले की घडी का इंतजार है।
सौरव गांगुली ने कहा कि मैं ओलम्पिक के सही नियम नहीं जानता हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि जब विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची थीं, तो विनेश ने ठीक से क्वालिफाई किया होगा। इसलिए जब आप फाइनल में जाते हैं, तो आपको गोल्ड मेडल मिलता है। विनेश को गलत ढंग से अयोग्य घोषित कर दिया था या नहीं, मुझे ये नहीं मालूम , लेकिन मुझे पता है कि विनेश कम से कम सिल्वर मेडल की हकदार हैं।