नई दिल्ली, एजेंसी : संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही विपक्ष ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। संसद से सड़क तक विपक्ष का हल्ला बोल देखने को मिल रहा है। वहीं, संसद सत्र को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का बड़ा बयान सामने आया है।
संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष लगातार संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है। सरकार अब सभी जरूरी बिलों को खुद ही लोकसभा और राज्यसभा में पास करने पर विचार कर रही है।
संसद का बहुत समय बर्बाद किया- किरण रिजिजू
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किरण रिजिजू ने कहा कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने संसद का बहुत समय बर्बाद किया है। किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार चाहती थी जरूरी बिलों पर चर्चा हो, लेकिन विपक्ष के द्वारा बार-बार संसद में हंगामा करने के कारण दोनों सदन स्थगित कर दिए गए थे। ऐसा लगता है कि विपक्षी सार्वजनिक हित से जुड़े मुद्दे सदन में उठाने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं। उन्हें रोज प्रदर्शन करना अच्छा लगता है।
बिहार में SIR के विरोध का जिक्र करते हुए किरण रिजिजू ने कहा कि आप कोई मुद्दा उठाएं और एक पूरे दिन उसपर बात करें। मगर, हर दिन एक ही मुद्दे पर हंगामा करना कहां तक सही है?
कौन से जरूरी बिल सदन में लंबित ?
किरण रिजिजू के अनुसार, आयकर बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल, नेशनल एंची-डोपिंग (संशोधन) बिल, मणिपुर जीएसटी (संशोधन) बिल समेत कई जरूरी बिल दोनों सदनों में लंबित है।