Lok Sabha में विपक्ष ने फाड़ी G Ram G की कॉपी तो भड़के शिवराज सिंह चौहान

shivraj-singh-chauhan

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : Shivraj Singh Chouhan : बुधवार, 17 दिसंबर को देर रात तक ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025’ पर चली चर्चा के बाद लोकसभा में ये पास हो गया है। बिल के पास होते ही लोकसभा में जोरदार हंगाम हुआ। विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़ी। लोकसभा में हुए इस हंगामे पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुस्सा फूट पड़ा।

मनरेगा पर लाए गए इस VB- G Ram G बिल पर लोकसभा में कल रात करीब 1.30 बजे तक विधेयक पर चर्चा की गई और आज, 18 दिसंबर को बिल पास हुआ। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने वेल में जोरदार हंगामा किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गए, बिल की कॉपियां फाड़कर उन्हें स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंका।

विपक्षी सांसदों के आचरण ने लोकतंत्र को कलंकित किया- शिवराज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आज लोकसभा में विपक्ष, कांग्रेस और INDI गठबंधन के सांसदों के आचरण ने लोकतंत्र को कलंकित किया है। संसदीय मर्यादाएं तार-तार हुई है। लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदला है, गुंडातंत्र में बदला है। ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण’ बिल पर चर्चा हो रही थी, जो कल रात 1:30 बजे के बाद तक चली। हमने पूरी गंभीरता से विपक्ष की बातों को सुना, लेकिन आज अमर्यादित आचरण का प्रदर्शन हुआ। कागज फाड़कर उछाले गए। क्या यह बापू के आदर्शों की हत्या नहीं है? क्या यह अनैतिक और अमर्यादित नहीं है? मैं उनके इस कृत्य की निंदा करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “वे आखिर क्यों व्यथिथ हैं? ग्रामीण विकास और रोजगार के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इनकी पूरी एक श्रृंखला है। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना, फिर जवाहर रोजगार योजना और उसके बाद MGNREGA आई। अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम शामिल नहीं किया गया, तो क्या इसका मतलब यह है कि उनका अपमान हुआ?”

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World