चेन्नई, संवाददाता : बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ने तैयारियां कर दी हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा,जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खेल के मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच बल्लेबाज कोहली ने एक ऐसा कारनामा कर दिया, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए।
बांग्लादेश और भारत के बीच गुरुवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेली जाएगी। भारतीय टीम इस मैदान में 12 सिंतबर से अभ्यास कर रही है। रविवार को किंग कोहली ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस किया । इस दौरान कोहली नेट्स पर काफी समय बिताया।
पूर्व भारतीय कप्तान के नेट्स सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विराट कोहली को बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा जा रहा है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 35 वर्षीय बल्लेबाज ने दमदार शॉट खेले। इस दौरान उनका एक शॉट इतना मजबूत था कि स्टेडियम की दीवार टूट गई और उसमें बड़ा सा छेद हो गया।
विराट कोहली एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से वह निजी कारणों से बाहर हो गए थे। इससे पहले उन्हें जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखा गया था। कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
भारतीय खिलाड़ी लगभग एक महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बतौर मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्कल के लिए यह पहली टेस्ट सीरीज है। दोनों इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।