लखनऊ, शिव सिंह : गुरुवार 21 नवम्बर को विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर आईसीएआर-एनबीएफजीआर लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन हुआ एवं संस्थान में विश्व एंटी माइक्रोबियल रेसिस्टेंस जागरूकता सप्ताह भी मनाई गई। कार्यक्रम का का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईसीएआर – डीसीएफआर,भीमताल के पूर्व निदेशक डा० ए०के० सिंह ने किया।
डा० सिंह ने किसानों को आजीविका और आय सृजन के लिए लघु कार्प एवं छोटी मछलियों के संवर्धन के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान छोटी स्वदेशी मछलियों के लिए निर्मित किए गए जर्मप्लाज्म संसाधन केंद्र का भी शुभारंभ हुआ एवं महत्वपूर्ण प्रजातियों जैसे लेबियो बाटा, लेबियो गोनियस, ओम्पोक बिमाकुलैटस एवं मिस्टस टेंगरा के मछली के बीज जारी किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग पचास मत्स्य पालकों ने भाग लिया।