नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। अपनी सरजमीं पर खेलने के चलते टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बैटर्स पर होगी, तो गेंद से हर किसी की निगाहें जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन पर रहेंगी। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम का मानना है कि विश्व कप में कुलदीप यादव कप्तान रोहित के लिए सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
कौन होगा सबसे बड़ा खिलाडी ?
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंतिखाब आलम ने पीटीआई के साथ वार्ता करते हुए कहा, “जिस तरह से भारतीय टीम एशिया कप और जिस तरह से उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को हरा दिया है । उसको देखते हुए टीम इंडिया को हराना सरल नहीं होगा। टीम के स्पिनर्स का प्रदर्शन शानदार रहा। कुलदीप यादव टूर्नामेंट में टीम के लिए मुख्य किरदार निभाएंगे।
इंतिखाब आलम बोले , “जडेजा और कुलदीप की जोड़ी काफी धुँवाधार है। कुलदीप एक मैच में विनर रहे हैं कुलदीप वर्ल्ड कप में मेरे हिसाब से बेस्ट स्पिनर हैं। अब आपके पास अश्विन भी मौजूद हैं।” जबकि रविचंद्रन अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल की जगह पर भारतीय टीम में सम्मिलित कर लिया गया है।